CM योगी ने भारतीय मजदूर संघ समिट का किया उद्घाटन, कहा- मजदूरों को हितों में हो रहा काम
CM योगी ने भारतीय मजदूर संघ समिट का किया उद्घाटन, कहा- मजदूरों को हितों में हो रहा काम

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 35वें भारतीय मजदूर संघ समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ से हमारा निरंतर संवाद है इनके सुझाव पर ही हमने प्रदेश के सभी श्रमिकों जिनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो उनके परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपए की सामाजिक सुरक्षा देने और सभी श्रमिकों को 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा कवर देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
त्रैवार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। संघ ने सदैव राष्ट्र, उद्योग और श्रमिकों के हित के बारे में अपनी मांगों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है इसलिए भारतीय मजदूर संघ आज देश का सबसे बड़ा मजदूर संघ है।
Chief Minister Yogi Adityanath interacts with Bharatiya Mazdoor Sangh via video conferencing on the occassion of its 35th triennial session. pic.twitter.com/AjN4zZ8rm6
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2021