Bollywood

BB 16 Weekend Ka Vaar: घरवालों ने बयां किया दिल का हाल, मजबूत से मजबूत कंटेस्टेंट ने दिल खोलकर बहाए आंसू

BB 16 Weekend Ka Vaar: घरवालों ने बयां किया दिल का हाल, मजबूत से मजबूत कंटेस्टेंट ने दिल खोलकर बहाए आंसू

बिग बॉस 16, टेलीविज़न के सबसे कंट्रोवर्सियल और लोकप्रिय शो में से एक है। शो जब से शुरू हुआ है, तब से हर दिन टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रेंडिंग में शामिल रहा है। बिग बॉस 16 को शुरू हुए पूरे 9 हफ्तों का समय बीत गया है। घर के अंदर मौजूद सभी 12 कंटेस्टेंट इतने लंबे समय से अपने घरवालों से न बात की है ना ही मुलाकात की है। इसलिए बिग बॉस सभी घरवालों के लिए बड़ा ही खास तोहफा लेकर आए हैं। शो का आने वाला एपिसोड बड़ा ही इमोशनल होने वाला है, जिसे देखकर आप शायद रोने लगे। बिग बॉस 16 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में दर्शक घर के सदस्यों को अपने दिल की बात कहते देख सकते हैं। शो का मजबूत से मजबूत कंटेस्टेंट प्रोमो में रोता हुआ नजर आ रहा है।

बिग बॉस 16 के बीते नौ हफ्तों में घर में बहुत सी लड़ाईयां देखने को मिली। इन लड़ाइयों ने सभी घरवालों को प्रभावित किया और सभी ने इस समय के दौरान बहुत से उतार-चढाव का सामना किया है। इसलिए बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को अपने दिल को हल्का करने का एक मौका दिया है। जैसा कि प्रोमो में देखा जा सकता है, बिग बॉस घरवालों से कहते नजर आ रहे हैं कि 9 हफ्ते बीत गए हैं अपनों से दूर। यहाँ आप में से कई लोग अपने दिलों में एक तड़प सी लिए बैठे हैं। सभी दुखो का इलाज तो दुनिया में किसी के पास भी मौजूद नहीं है। लेकिन कुछ बातें होती हैं, जिनको कर के दिल थोड़ा हल्का हो जाता है। चलिए मेरे साथ कुछ दिल की बाते करेंगे।

बिग बॉस की बात के बाद प्रोमो में प्रियंका, शिव और अर्चना को अपनी दिल की बाते करते देखा जा सकता है। जहाँ प्रियंका, अंकित को लेकर अपने दिल की उलझन बिग बॉस के साथ साँझा करती नजर आ रही हैं। वहीं शिव कह रहे हैं कि सबको लगता है कि वह दिमाग से खेलते हैं, लेकिन उनके घरवालों को पता है कि वह अपने दिल की सुनते हैं। प्रियंका और शिव इस दौरान भावुक होकर रोते नजर आएं। अर्चना भी अपने दिल के हाल बायां करती दिखाई दी। उन्होंने रोते हुए कहा कि वह कभी ऐसी नहीं थी, किसी को इतना गन्दा नहीं बोलती थी, लेकिन यहाँ इन मनहूस लोगों की वजह से वह कैसी हो गयी है उन्हें खुद को नहीं पता। दर्शकों को अब अन्य कंटेस्टेंट के दिल का हाल जानने में दिलचस्पी है, जो आज रात नौ बजे पता चल जायेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!