खेल

लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचाया

लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचाया

नाथन लियोन के फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया रविवार को यहां पर्थ स्टेडियम में पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन लंच तक वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की लेकिन लंच तक लियोन ने टीम का स्कोर सात विकेट पर 257 रन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में जीत के लिए अब सिर्फ तीन विकेट की दरकार है।

लंच के समय रोस्टन चेस 13 जबकि अल्जारी जोसेफ 15 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 110 रन की उम्दा पारी खेली। रविवार को वेस्टइंडीज की टीम एक समय तीन विकेट पर 207 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 17 ओवर में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया। लियोन (81 रन पर चार विकेट) ने पहले घंटे के खेल में 15 गेंद के भीतर कल के नाबाद बल्लेबाजों ब्रेथवेट और काइल मायर्स (10) को आउट किया। लियोन ने मायर्स को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराने के बाद ब्रेथवेट को तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड किया।

ब्रेथवेट ने अपने 11वें टेस्ट शतक के दौरान 118 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके मारे। जेसन होल्डर (03) ने कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच थमाया जिसके बाद जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा (12) की पारी का अंत किया। वेस्टइंडीज की टीम मई 2003 में ब्रायन लारा की कप्तानी में स्टीव वॉ की टीम को हराने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है। दूसरा टेस्ट आठ दिसंबर से खेला जाएगा तो दिन-रात्रि का मुकाबला होगा।

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!