राजस्थानः गैंगवार से फिर दहला सीकर, गैंगस्टर राजू की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
राजस्थानः गैंगवार से फिर दहला सीकर, गैंगस्टर राजू की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

गैंगस्टर राजू थेठ की राजस्थान के सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीकर के उद्योग नगर इलाके में उनके घर के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आनंदपाल गिरोह में राजू ठेठ की रंजिश चल रही थी। सूत्रों से पता चला है कि आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग मिलकर काम कर रहे थे। लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की मौत की जिम्मेदारी ली है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला ले लिया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश पीड़िता पर सरेआम फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो में चार आरोपी नजर आ रहे हैं। घटना की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेंस एंड गोल्डी की क्राइम कंपनी चलाता है। वह भारत में वांछित अपराधी है। फरारी के दौरान दीपक टीनू को पनाह देने और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, बदमाश 10 साल से राजू ठेठ को मारने की योजना बना रहे थे। राजू ठेठ ने एक बार आनंदपाल पर जेल में हमला कर दिया था, जिसमें आनंदपाल तो बच गया लेकिन एक व्यक्ति मारा गया। आनंदपाल की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई और कला जठेड़ी से हाथ मिलाया। माना जा रहा है कि लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग ने मिलकर राजू ठेठ की हत्या कराई थी।