यातायात महा के अंतर्गत स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
यातायात महा के अंतर्गत स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

यातायात माह 2022* का समापन :::::::: आज 30 नवंबर 2022 को यातायात माह ( 01 नवम्बर- 30 नवम्बर 2022) के अवसर पर स्वामी कल्याण देव कन्या इन्टर कॉलेज, काकडा, ब्लाक शाहपुर,जनपद मुज़फ्फरनगर मे *यातायात जागरूकता* कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा छात्राओं को *यातायात के नियमो की जानकारी* दी गई एवं छात्राओं से *यातायात के नियमों का पालन* करने की अपील की गई। इस अवसर पर *सङक दुर्घटना* रोकने हेतु *स्कूल वाहन* *गन्नौ की बोगी* व *ट्रॉली पर रिफलेकटिव स्ट्रिप* लगाए गए। *जन जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्र भूषण सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री सतीश चंद गौतम के निर्देशन मे निरन्तर किया जा रहा है। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य श्रीमती मंजुला मलिक, अंजली व मीनाक्षी रानी का विशेष सहयोग रहा।