जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों एवं शाखाओं में संविधान दिवस के अवसर पर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का अनुस्मरण कराते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई
जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों एवं शाखाओं में संविधान दिवस के अवसर पर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का अनुस्मरण कराते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई

आज दिनाँक 26.11.2022 को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों एवं शाखाओं में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा अधिनस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए कहा गया कि हम सभी को भारतीय संविधान के अनुसार कार्य करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं लगन से करना चाहिये तथा ऐसे कृत्य से दूर रहना चाहिये जिससे किसी भी प्रकार से संवैधानिक उपायों की उपेक्षा अथवा उल्लंघन की संभावना हो। 26 नवम्बर 1949 को 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था जिसे संविधान प्रारुप समीति के अध्यक्ष डॉ0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया जिसे 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू किया गया। समस्त थानों/शाखाओं पर पुलिसकर्मियों को भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करने, संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने, देश की संप्रभुता, एकता व अखण्डता की रक्षा करने, महिलाओं का सम्मान करने, हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढाने, सामाजिक सांस्कृतिक संवर्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने, व्यक्तिगत व सार्वजनिक गतिविधियों में उत्कृष्ता बढाने, सभी को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करने और स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*