राष्ट्रीय

बद्रीनाथ के कपाट आज से हुए बंद, चार धाम यात्रा भी समाप्त, जयकारों से गुंजायमान हुआ धाम

बद्रीनाथ के कपाट आज से हुए बंद, चार धाम यात्रा भी समाप्त, जयकारों से गुंजायमान हुआ धाम

|
बद्रीनाथ के कपाट आज से हुए बंद, चार धाम यात्रा भी समाप्त, जयकारों से गुंजायमान हुआ धाम

श्रद्धालु सेना की मधुर बैंड पर झूमते नजर आए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा भी समाप्त हो गया है। इस बार शुरू से ही चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई थी। इस बार तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ के अलावा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी दर्शन किए थे।

उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से बंद हो गए। लगभग 3:35 पर पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए कपाट बंद की कर दिए गए हैं। खबर के मुताबिक इस दौरान लगभग 10000 यात्री मौजूद रहे। इस दौरान पूरी तरीके से जयकारे लगाए गए। पुरा धाम गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालु सेना की मधुर बैंड पर झूमते नजर आए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा भी समाप्त हो गया है। इस बार शुरू से ही चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई थी। इस बार तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ के अलावा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी दर्शन किए थे।

यह जर्मन हियरिंग एड कंपनी आपको फिर से अच्छी तरह सुनने में मदद कर सकती है। खुद टॉय करें

जानकारी के मुताबिक के इस बार लगभग 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए हैं। गढवाल हिमालय के चारधाम के नाम से प्रसिद्ध तीन अन्य धामों- केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं। वहीं, पिछले दिनों चमोली जिले में बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात होने तथा निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गयी थी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिवाली से पहले प्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा किया था तथा पूजा—अर्चना करने के अलावा वहां चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!