राष्ट्रीय

G20 समिट में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे PM मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों से कुछ अंदाज में की मुलाकात

G20 समिट में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे PM मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों से कुछ अंदाज में की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली पहुंचे। वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम कई विश्व नेताओं से मिलेंगे। इंडोनेशिया के बाली में होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्षोल्लास से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी भी हंसकर उनका अभिवादन करते नजर आए। पीएम मोदी ने इससे पहले ट्विट करते हुए कहा कि नमस्ते इंडोनेशिया। जी20 समिट में हिस्सा लेने बाली पहुंचे। मैं वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि पीएम मोदी इंडोनेशिया में 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भारत 1 दिसंबर से एक साल के लिए इस संगठन की अध्यक्षता संभालने जा रहा है।

जी-20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। इंडोनेशिया जी-20 का वर्तमान अध्यक्ष है। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा। जी-20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!