Siddhant Vir Suryavanshi की हार्ट अटैक से मौत, ये सेलिब्रिटीज भी जिम में वर्क आउट के दौरान गवां चुके हैं अपनी जान
Siddhant Vir Suryavanshi की हार्ट अटैक से मौत, ये सेलिब्रिटीज भी जिम में वर्क आउट के दौरान गवां चुके हैं अपनी जान

टीवी के जाने माने अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने 11 नवंबर को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। अभिनेता जिम में वर्कआउट कर रहे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनका 46 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें, अभिनेता एक फिटनेस फ्रिक थे और अपनी सेहत का काफी ध्यान थे बावजूद इसके बेहद ही कम उम्र में उनकी मृत्यु हो गयी। हालाँकि, सिद्धांत टीवी जगत के पहले अभिनेता नहीं है, जिनकी मौत हार्ट की वजह से हुई। उनसे पहले भी इंडस्ट्री के कई मशहूर अभिनेता दुनिया को समय से पहले अलविदा कह गए।
राजू श्रीवास्तव- दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल का दौरा पड़ने के लगभग डेढ़ महीने के बाद कॉमेडियन का निधन हो गया। इस डेढ़ महीने में सिनेमा की तमाम हस्तियों से लेकर फैंस तक राजू के ठीक होने की दुआ करते नजर आये थे।
दीपेश भान- ‘भाभीजी घर पर है’ फेम अभिनेता दीपेश भान की भी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। अभिनेता को 22 जुलाई की सुबह क्रिकेट खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, उन्हें मौके पर अस्पताल भी ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
अबीर गोस्वामी- ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में अभिनय करने वाले अभिनेता अबीर गोस्वामी का निधन भी दिल कादौरा पड़ने से हुआ था। अभिनेता ने साल 2013 में 37 की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। अबीर को दिल का दौरा उस समय पड़ा जब वह जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे।