Bollywood

Bigg Boss 16: सलमान खान ने उठाया सच से पर्दा, अर्चना को दिया दोबारा मौका

Bigg Boss 16: सलमान खान ने उठाया सच से पर्दा, अर्चना को दिया दोबारा मौका

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स के खिलाफ जाकर एक फैसला लिया. जिसके जरिए उन्होंने अर्चना को घर में दोबारा बुलाया.

Bigg Boss 16: सलमान खान ने उठाया सच से पर्दा, अर्चना को दिया दोबारा मौकाअर्चना गौतम

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में कल एक बार फिर से सलमान खान ने सच का खुलासा किया. कुछ ऐसी बातें सामने रखी, जिनका बाहर आना काफी जरूरी थी. सलमान खान ने शिव की प्लानिंग से लेकर उनका साथ देने वाले लोगों तक का पर्दाफाश किया. वहीं कुछ लोगों को तानों के साथ कुछ सुझाव भी दिए. हालांकि इन सभी बातों का असर घरवालों पर कितना और कितनी देर तक रहता है ये तो वक्त ही बताए।

बीते दिन सलमान खान ने अर्चना गौतम को वापस घर में बुलाया. जहां प्रियंका, अंकित, गौतम और सौंदर्या इस बात से काफी खुश नहीं आए. लेकिन वहीं दूसरी तरफ बाकि सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे लटके हुए दिखे. यहां तक की बाकि घरवालों ने तो अर्चना को दूसरा मौका देने से भी मना कर दिया. लेकिन सलमान ने अपना फैसला सुनाते हुए अर्चना को दूसरा मौका दिया. जिसने सुनकर खुद अर्चना भी काफी इमोशनल नजर आईं.

बता दें, सलमान खान ने बकायदा वीडियोज के साथ अपनी बात को जनता के सामने रखा. उन्होंने दिखाया कि कैसे शिव ने पूरे हादसे से पहले अपनी टीम के साथ इस बात को डिस्कस किया था कि अर्चना को कैसे उकसाना है. शिव ने सभी को बोला था कि उसे कुछ शब्दों से बड़ी दिक्कत होती है. हम बस उसे वहीं बोलकर पीछे हट जाएंगे. जिसके बाद अर्चना बौखला जाएगी. वीडियो में ये भी देखा गया कि अर्चना को शिव की प्लानिंग की भनक लग गई थी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!