खेल

T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान

T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान

टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच है दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। इन सब के बीच टॉस हो चुका है। टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आज के मुकाबले की बात करें तो कहीं ना कहीं इस पर बारिश का भी साया है। एक ओर बाबर आजम हर हाल में पाकिस्तान को जिताना चाहेंगे तो वहीं इंग्लैंड भी किताब के लिए पूरी ताकत लगाएगा।

पिच की बात करें तो यह पूरी तरह से सुखी हुई है। हालांकि कहीं-कहीं हरे रंग का पैच भी दिखाई दे रहा है जोकि काफी ठोस है। मैच में गेंदबाज शार्ट गेंदों को ज्यादा उपयोग में लाएंगे। पावर प्ले में गेंद स्विंग होने की संभावना ज्यादा है। शाहीन अफरीदी, बेन्स स्टॉक और क्रिस वोक्स की गेंद पर सबकी निगाहें होंगी। जोस बटलर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। स्टेडियम में गजब की ऊर्जा है और हम एक शानदार मैच का इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमें इस फाइनल में शानदार फॉर्म में हैं और हम कड़ी चुनौती की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं, बाबर आज़म ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हम बोर्ड पर रन बनाने और उन पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)- बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!