फिर से यूक्रेन का खेरसॉन, रूसी सेना के पीछे हटने पर जेलेंस्की का खुला ऐलान- दूसरे शहर भी लेंगे वापस
फिर से यूक्रेन का खेरसॉन, रूसी सेना के पीछे हटने पर जेलेंस्की का खुला ऐलान- दूसरे शहर भी लेंगे वापस

खेरसॉन को रूस ने खाली कर दिया है। पुतिन की सेना खेरसॉन से हट गई है। इसके साथ ही खेरसॉन में अमेरिकी मूवमेंट भी नजर आई। खेरसॉन वही इलाका है जिसे रूस ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन अब हालात अलग हैं। यूक्रेन अपने देश के झंडे लहरा रहा है और रूस की सेना को पीछे ढकेलने का जश्न भी मना रहा है। इस कदम को रूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। रूस की सरकारी न्यूज वेबसाइट ने मंत्रालय के हवाले से एक बयान में कहा कि सुबह पांच बजे सैनिकों की वापसी पूरी की गई और अब एक भी सैन्य इकाई वहां नहीं बची है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश के जरिये इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि हम देश के दक्षिण को वापस ला रहे हैं, हम खेरसॉन को वापस ला रहे हैं। जेलेंस्की ने खेरसॉन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने खेरसॉन को कंट्रोल में ले लिया है। पहली बार खेरसॉन में यूक्रेन की वापसी का ऐलान कर दिया। हालात सामान्य होने में कुछ दिन लग सकते हैं। जेलेंस्की ने कुछ तस्वीरों को भी सामने रखा, जिसमें यूक्रेनी झंडा भी खेरसॉन में नजर आया।
जेलेस्की ने कहा कि यूक्रेन की स्पेशल मिलिट्री यूनिट खेरसॉन पहुंच गई है। शहर में फिलहाल सर्च का काम जारी है। रूसी सैनिक कई माइंस और विस्फोटक छोड़ गए हैं। बुनियादी चीजों को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। जेलेंस्की की तरफ से कहा गया कि युद्ध की वजह से यूक्रेनी एक्सपोर्ट और इपोर्ट रुक गया है। जेलेंस्की ने कहा कि हम यूरोपीयन यूनियन के रास्ते नए विकल्प पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेरसॉन के लोगों ने दुश्मनों के सामने झुकने से इनकार कर दिया है।