SSP सहारनपुर के सख्त तेवर, आठ सिपाही लाइन हाजिर, कई रडार पर
SSP सहारनपुर के सख्त तेवर, आठ सिपाही लाइन हाजिर, कई रडार पर

सहारनपुर। मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्रवाई न करने की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। इसके तहत एसएसपी ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात आठ सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि इन सिपाहियों के क्षेत्रों में मादक पदार्थ बिकने की शिकायतें मिल रही थी। लाइन हाजिर कर सिपाहियों की जांच बैठा दी गई है। वहीं, सूत्र बताते हैं कि एसएसपी के रडार पर कई अन्य पुलिसकर्मी भी है, जिनके खिलाफ कप्तान को शिकायत मिली है। इनकी भी सूची तैयार की जा रही है, जिन पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
इन पर गिरी गाज
एसएसपी ने कोतवाली सदर बाजार के सिपाही अनुज, कोतवाली मंडी के सिपाही सोनू, थाना कुतुबशेर के सिपाही विक्की, संदीप, बबलू, कोतवाली देबवंद के सिपाही अमित, कोतवाली बेहट के सिपाही सतीश चौधरी, थाना सरसावा के कांस्टेबल आशीष,
को लाइन हाजिर किया है।