राष्ट्रीय
ओडिसा के बालासोर जिले में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
ओडिसा के बालासोर जिले में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार को एक तेल टैंकर से दो वाहनों की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर राधाबल्लवपुर इलाके के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब दो एसयूवी में से एक तेल टैंकर से टकरा गई जिसके बाद दूसरी कार उससे टकरा गई। दो कारों में सात लोग सवार थे जो हुगुली से पुरी जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: गुजरात हाईकोर्ट ने लिया मोरबी पुल हादसे का स्वतः संज्ञान, अधिकारियों से 8 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट
लोगों के अनुसार, टैंकर का टायर फटने से हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर से टकराने वाले वाहन के चालक ने पास के सोरो अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।