खेल

सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात

सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात

रविवार को एडिलेड ओवल में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर 12 ग्रुप 2 से 2022 टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के साथ शामिल हो गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से पहले उसी स्थान पर एक रोमांचक मैच नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच देखने को मिला। जिसमें उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रनों से शिकस्त दे दी और फिर पाकिस्तान को अंतिम-चार चरण में जगह बनाने का सुनहरा मौका दे दिया। बाबर आजम की अगुवाई वाले पाकिस्तान के लिए यह उनका लगातार दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा।

इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के बयान पर रोजर बिन्नी ने किया पलटवार, बोले- भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी…
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 127/8 के कुल स्कोर पर रोक दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए। मुश्किल पिच पर बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने 48 गेंद में 54 रन की पारी खेली लेकिन बांग्लादेश की टीम अंत में रन नहीं जुटा सकी जिसमें अफरीदी के बाद पाकिस्तानी स्पिनरों ने विकेट झटके। लिटन दास के जल्दी आउट होने के बाद शांटो और सौम्य सरकार (20 रन, 17 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के लिये अच्छी नींव रखी। इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी लेकिन फिर शादाब खान (30 रन देकर दो विकेट) ने विकेट गिराने का सिलसिला शुरू किया। इस लेग स्पिनर ने दो गेंद में दो विकेट झटक लिये जिसमें बांग्लादेशी कप्तान शाकिबुल हसन का शून्य पर संदिग्ध डीआरएस आउट होना भी शामिल रहा।

इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के बयान पर रोजर बिन्नी ने किया पलटवार, बोले- भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी…
जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अपनी धीमी शुरुआत से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को निराश किया। रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही इस जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए 50 रन जोड़ने के लिए 57 रनों का इस्तेमाल किया। नसुम अहमद ने बाबर की पारी को 33 रन पर समाप्त किया। इसके तुरंत बाद, रिजवान ने अपने कप्तान का डगआउट में साथ दिया। आने वाले मोहम्मद नवाज ने भी 11 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट होने से पहले संघर्ष किया। मोहम्मद हैरिस और शान मसूद ने बिना समय गंवाए और अपनी तेज हिटिंग के साथ लक्ष्य का पीछा किया और रन रेट को भी ऊपर लेकर गए। जीत से कुछ ही दूरी पर हैरिस ने एक आसान कैच दिया। मसूद ने आखिर में पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिला दी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!