अमरनाथ यात्रा को लेकर 27 नवंबर को होगी सायबो की बैठक
अमरनाथ यात्रा को लेकर 27 नवंबर को होगी सायबो की बैठक

सभी शिव भक्तों को जय भोले नाथ जी की
श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन सायबो की ओर से वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सभी भंडारा संचालकों की बैठक 27 नवंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे गोबिंद गौधाम हंबड़ा रोड लुधियाना पंजाब में होगी। मेरा सभी भंडारा संचालकों ( श्राईन बोर्ड द्वारा अनुमति प्राप्त सभी भंडारे व नैशनल हाईवे पर लगने वाले सभी भंडारे ) से निवेदन है कि समय पर पहुंच हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें।इस बैठक में अमरनाथजी यात्रा 2023 संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। अमरनाथ यात्रा दौरान जिन भी भंडारा संचालकों को अगर कोई मुश्किल पेश आती है तो वह अपनी मुश्किलों को अपने संस्था के लेटर पैड पर लिखित रूप से साथ लेकर आए ताकि आपकी मुश्किलों को प्रशासन के समक्ष उठा उनका समाधान कर सकें।
बैठक का समय :
1. नाश्ता सुबह 10 से 11 बजे तक ।
2. बैठक शुरू होने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
3.बैठक उपरांत दोपहर 2 बजे के बाद भोलेनाथ जी का प्रसाद।
आपका सेवक
राजन कपूर
(अध्यक्ष)
श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन सायबो