थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किए 30,000 रूपये नगद, 02 विजिटिंग कार्ड, 01 पर्स व 01 मोटरसाईकिल बरामद
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किए 30,000 रूपये नगद, 02 विजिटिंग कार्ड, 01 पर्स व 01 मोटरसाईकिल बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशू गौरव व प्र0नि0 श्री महावीर सिंह चौहान थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.11.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 606/22 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को पचेंडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त चोरी के अभियोग से संबंधित 30,000 रूपये, 02 विजिटिंग कार्ड, 01 पर्स व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे द्वारा 03-04 दिन पहले लिंक रोड स्थित 01 दुकान पर दवाई खरीदने के बहाने वहां खडे 01 बुजुर्ग आदमी का पर्स चोरी कर लिया था, जिसमें 34,000 रूपये थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* अनमोल गर्ग पुत्र रजनी निवासी गांधीनगर जय रोड थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* अजय पुत्र देवेन्द्र निवासी हरिपुरम कुकडा थाना नई मण्डी, मुजजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️30,000/- रूपये नकद।
➡️01 पर्स।
(चारी के अभियोग से सम्बन्धित)।
➡️02 विजिटिंग कार्ड।
➡️01 मोटरसाईकिल यूपी 12 बीएफ 2813(घटना में प्रयुक्त)।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 137 देवेन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2403 सुमित थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2421 बलदेव थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*