कंबोडिया में फंसे हैं गोरखपुर के 150 नागरिक, सांसद रवि किशन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
कंबोडिया में फंसे हैं गोरखपुर के 150 नागरिक, सांसद रवि किशन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

गोरखपुर। गोरखपुर के रहने वाले 150 नागरिकों को जो कंबोडिया की राजधानी नोमपेन्ह में फंसे हैं उन्होंने सांसद रवि किशन से मदत की गुहार लगाई। जिसके फलस्वरुप गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने लिखा है कि वह जल्द से जल्द गोरखपुर के अपने लोगों का वतन वापसी कराएंगे। सांसद रवि किशन ने संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा तथा यह मांग किया है कि विदेश मंत्रालय इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर गोरखपुर के 150 नागरिकों को वापस गोरखपुर भेजें। सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि मेरी अपनी जनता है तथा अपनी जनता तथा अपने लोगों की सुरक्षा मेरा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा है कि नागरिकों की वापसी के लिए वे लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और जब तक उन्हें गोरखपुर नहीं बुलाया जाता तब तक वह प्रयास करते रहेंगे।
गोरखपुर पूर्वांचल के 150 कामगारो को जो कंबोडिया में फंसे है उनकी भारत वापसी रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर निवेदन किया गया l
जल्द होगी वापसी..! pic.twitter.com/g14KNFITSH— Ravi Kishan (@ravikishann) May 23, 2021
सांसद रवि किशन का कहना है कि उन्हें यकीन है कि विदेश मंत्रालय तथा विदेश मंत्री जल्द ही विदेश में फंसे इन भारतीयों की घर वापसी करायेंगे। उन्होंने कहा है कि भारत की विदेश नीति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा है कि भारत के तमाम नागरिक जो और देशों में फंसे हुए हैं। उनको भी निकालने की कवायद उनके द्वारा की जाएगी तथा उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि विदेश मंत्री जल्द ही विदेश में फंसे नागरिकों को घर वापस लाएंगे। ऐसे में नागरिकों की घर वापसी उनके परिवार के सदस्यों के लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।