अंतर्राष्ट्रीय

फिलिपीन में प्रकृति का कहर, मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के चलते 47 लोगों की मौत और दर्जनों लापता

फिलिपीन में प्रकृति का कहर, मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के चलते 47 लोगों की मौत और दर्जनों लापता

फिलिपीन में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हैं। सबसे बुरा असर एक दक्षिणी प्रांत पर पड़ा है, जहां लगभग 60 ग्रामीणों के लापता होने और बाढ़ के पानी, कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के नीचे दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्व गुरिल्ला अलाववादियों द्वारा शासित पांच मुस्लिम प्रांतों के स्वायत्त क्षेत्र के गृह मंत्री नजीब सिनारिंबो ने कहा कि बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार तड़के तक मैग्विनडानाओ प्रांत के तीन कस्बों में कम से कम 42 लोग बाढ़ के पानी में बह गए।

इसे भी पढ़ें: भूकंप से हिली दक्षिण कोरिया की धरती, रिक्टर पर 4.1 तीव्रता मापी गई, कोई भारी नुकसान नही
सरकार की आपदा-प्रतिक्रिया एजेंसी ने कहा कि शनिवार तड़के पूर्वी प्रांत केमरीन सुर से टकराए ‘नलगे’ नामक तूफान से पांच अन्य लोगों की मौत हो गई। सिनारिंबो ने बताया कि मैग्विनडानाओ प्रांत के दातु ओडिन सिनसुअट कस्बे के कुसियोंग गांव में 60 से अधिक लोग लापता हुए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!