फिटनेस मंत्रा

ड्राई शैंपू में ये केमिकल है कैंसर का कारण, जानिए एक्सपर्ट की राय https://www.aajtak.in/india/delhi/story/benezene-is-known-to-cause-cancer-and-is-a-known-carcinogenic-chemical-says-expert-dr-kabir-sardana-ntc-1563572-2022-10-27

ड्राई शैंपू में ये केमिकल है कैंसर का कारण, जानिए एक्सपर्ट की राय https://www.aajtak.in/india/delhi/story/benezene-is-known-to-cause-cancer-and-is-a-known-carcinogenic-chemical-says-expert-dr-kabir-sardana-ntc-1563572-2022-10-27

ड्राई शैंपू में ये केमिकल है कैंसर का कारण, जानिए एक्सपर्ट की राय

त्वचा विशेषज्ञ डॉ. कबीर सरदाना ने कहा कि बेंजीन एक कैंसर पैदा करने वाला केमिकल है. बेंजीन को कैंसर का कारण माना जाता है और यह एक कार्सिनोजेनिक रसायन (.
कैंसर पैदा करने वाला पदार्थ) है. उन्होंने आगे कहा- ल्यूकेमिया और अन्य तरह के ब्लड कैंसर लंबे समय तक संपर्क में रहने से होते हैं.

यूनिलीवर के ड्राई शैम्पू के कई ब्रांड्स में खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है. कंपनी ने अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाया है. इस बीच, लोगों में प्रोडक्ट को लेकर आशंका बढ़ गई है और डर देखा जा रहा है. आजतक ने इस संबंध में RML अस्पताल के निदेशक और त्वचा विशेषज्ञ डॉ. कबीर सरदाना से बातचीत की है और केमिकल के बारे में जानकारी ली है.

त्वचा विशेषज्ञ डॉ. कबीर सरदाना ने कहा कि बेंजीन एक कैंसर पैदा करने वाला केमिकल है. बेंजीन को कैंसर का कारण माना जाता है और यह एक कार्सिनोजेनिक रसायन (कैंसर पैदा करने वाला पदार्थ) है. उन्होंने आगे कहा- ल्यूकेमिया और अन्य तरह के ब्लड कैंसर लंबे समय तक संपर्क में रहने से होते हैं. डॉ. सरदाना कहते हैं कि ड्राई शैंपू आमतौर पर सप्ताह में 2 बार उपयोग किए जाते हैं. हालांकि, ये जरूरत पर निर्भर करता है, लेकिन बेंजीन त्वचा के माध्यम से हानिकारक होता है.

डॉ. सरदाना ने कहा कि यदि ये प्रोडक्ट भारत में बेचे जाते हैं तो ड्रग रेगुजेलर को तत्काल कदम उठाने चाहिए और इन इन उत्पादों को वापस मंगा लेना चाहिए. और इन इन उत्पादों को वापस मंगा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कॉस्मेटिक एक्ट के तहत हानिकारक रसायनों के लिए जांच उतनी कठोर नहीं हो सकती, जितनी दवा नियमों. के लिए है. उन्होंने ड्राई शैंपू का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने का सुझाव दिया है.

कई शैंपू ब्रांड में पाया गया खतरनाक केमिकल

बता दें, कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है. इस वजह से कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है.

दरअसल, Dove ड्राई शैम्पू का प्रोडक्शन यूनिलीवर करता है. यूनिलीवर के ड्राई शैम्पू के कई ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद, कंपनी ने अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाया है. वहीं यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कहा कि ये प्रोडक्ट्स भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नही है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!