Bollywood

प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने नये चैट शो की घोषणा की, यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होगा

मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर बॉलीवुड में अब तक 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। वह किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। अनुपम खेर अब अपना नया शो लेकर आने वाले हैं जिसे लेकर काफी बज बना हुई हैं। अभिनेता अगली बार सूरज बड़जात्या की उंचाई में दिखाई देंगे, जो 11 नवंबर को स्क्रीन पर हिट होगी।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना ने Beach पर मनाई दिवाली, बिकिनी में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर
प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने चर्चा पर आधारित अपने नये शो ‘मंजिलें और भी हैं’ की घोषणा की है जिसका प्रसारण शुक्रवार से उनके यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। अनुपम खेर ने बुधवार रात को अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर खबर साझा करते हुए लिखा, ‘‘दोस्तो, मेरा नया शो (चैट शो) ‘मंजिलें और भी हैं’ जल्द आ रहा है। मेरे यूट्यूब चैनल पर।’’

अनुपम खेर के मुताबिक, ‘‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे इस प्रेरक शो पर पहले मेहमान कौन होंगे? सही नाम का अनुमान लगाने वाले को बड़ा इनाम मिलेगा।’’ इससे पहले अनुपम खेर ने कलर्स चैनल पर ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ को प्रस्तुत किया था। खेर 11 नवंबर को रिलीज होने वाली सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | सलमान खान के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ, पैपराजी पर भड़कीं तापसी पन्नू

अनुपम खेर एक भारतीय अभिनेता और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष हैं। मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा और कई नाटकों में 530 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले लंबे करियर में, खेर को भारत के सबसे बहुमुखी फिल्म अभिनेताओं में से एक माना जाता है। हालांकि चरित्र भूमिकाओं में टाइपकास्ट, उन्होंने कई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित प्रमुख या समानांतर भूमिकाएँ भी निभाई हैं। उनकी प्रशंसा में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!