नई दिल्ली

सिसोदिया योग कक्षा योजना बंद करने के विषय पर उपराज्यपाल के साथ करेंगे चर्चा

सिसोदिया योग कक्षा योजना बंद करने के विषय पर उपराज्यपाल के साथ करेंगे चर्चा

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को बंद करने की कथित कोशिश के मामले पर चर्चा करने के लिए वह उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मिलेंगे। सिसोदिया ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अधिकारियों पर दबाव डालकर इस कार्यक्रम को बंद करने की ‘साजिश करने’ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को जारी रखने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और फाइल अनुमोदन के लिए सक्सेना के पास भेजी है। सिसोदिया ने आज ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में योग कक्षाएं बंद किए जाने को लेकर कल उपराज्यपाल साहब से मिलूंगा। फाइल उपराज्यपाल साहब के पास है। अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार से दिल्ली में योग कक्षाएं बंद हो जायेंगी। हज़ारों लोगों को नुक़सान होगा।’’

इसे भी पढ़ें: Evening News Brief: आजम खान को तीन साल की कैद, दिल्ली में फिर आमने सामने केजरीवाल-भाजपा
गाजीपुर लैंडफिल स्थल के दौरे के दौरान केजरीवाल से योग कक्षाएं बंद करने पर उठे विवाद के बारे में पूछा गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ऐसे 17,000 लोग हैं जो इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। वे इन कक्षाओं को बंद करने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि एक नवंबर से एक भी योग कक्षा बंद नहीं होगी। सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि सिसोदिया ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को ‘बंद करने’ का कथित रूप से प्रयास करने को लेकर प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा (टीटीई) निदेशालय के सचिव से सफाई मांगी है। दिल्ली के लोगों को मुफ्त में योग प्रशिक्षक मुहैया कराने के लिए इस कार्यक्रम की घोषणा केजरीवाल ने पिछले साल 13 दिसंबर को की थी। मौजूदा समय में 590 योग कक्षाएं रोजाना संचालित की जा रही हैं जिनमें 17 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (डीपीएसआरयू) द्वारा चलाया जा रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!