मुजफ्फरनगर

जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारियों की विशेष बैठक का हुआ आयोजन

जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारियों की विशेष बैठक का हुआ आयोजन

मुज़फ्फरनगर रविवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारियों की विशेष बैठक विकास भवन के सामने स्तिथ मस्जिद नुमाइश कैम्प में जिला अध्यक्ष मौलाना क़ासिम क़ासमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l बैठक में जिले की समस्त यूनिटों के अध्यक्षों व् वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने शिरकत की l बैठक का संचालन करते हुये जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा की जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने मदरसों के सर्वे कराने में विशेष भूमिका निभाई है l बैठक में समाज सुधार इस्लाहे मुआशरा के जिले में प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सय्यद अश्हद रशीदी के प्रोग्राम कराने की रूपरेखा बनाई गयी l मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी ने जमीयत उलमा की भाईचारगी व् समाज सुधार कार्यक्रम को मजबूती से कराने को कहा उन्होंने जिले में जल्द ही मजलिस-ए-मुन्तज़िमा का इजलास कराने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया l जिला अध्यक्ष मौलाना क़ासिम क़ासमी ने सभी यूनिटों के ज़िम्मेदारो से हर 3 महीने की खिदमात की रिपोर्ट पाबंदी देने को कहा l जमीयत उलमा के जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने मीडिया को जानकारी साझा की l इस दौरान हाजी शाहिद त्यागी हाजी अज़ीज़ुर्रहमान,मुफ़्ती इन्तजार,मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर,हाफ़िज़ शेरदीन,हाफ़िज़ तहसीन,प्रधान मुरसलीन,इकराम कस्सार,हाफ़िज़ अय्यूब,सलीम मलिक,मौलाना ज़ुबैर रहमानी,हाफ़िज़ फ़ारूक़,मौलाना रिज़वान,मौलाना सय्यद साद,मौलाना नसीम,मौलाना अबुल कलाम,आदि मौजूद रहे l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!