टेक्नोलॉजीताजा ख़बरें

Honor स्मार्टफोन मार्केट में करेगा दमदार वापसी, Snapdragon 775G चिपसेट के साथ लाएगा स्मार्टफोन

Honor स्मार्टफोन मार्केट में करेगा दमदार वापसी, Snapdragon 775G चिपसेट के साथ लाएगा स्मार्टफोन

 

Huawei का सब ब्रांड जल्द ही अपनी Honor 50 सीरीज के स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। ऑनर का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम की नई Snapdragon चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। फिलहाल ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन Honor 50 स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा लीक और रूमर्स उपलब्ध नहीं हैं। हुवावे से अलग होने के बाद ऑनर का यह पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। माना जा रहा है कि ऑनर की इस स्मार्टफोन सीरीज के तीन स्मार्टफोन Honor 50, Honor 50 Pro, और Honor 50 Pro+ पेश किए जा सकते हैं। नई लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज का बेस वेरिएंट Honor 50 स्मार्टफोन Snapdragon 775G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट Weibo पर यूजर @DCS ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन Qualcomm के अंडर डेवलव चिपसेट Snapdragon SM7325 यानी Snapdragon 775G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। क्वालकॉम का यह चिपसेट 5G मॉडेम के साथ-साथ Snapdragon 780G से कम पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफ़ोन होगा।

Honor 50 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि ऑनर का यह स्मार्टफोन इस साल के पहले हाफ में पेश किया जा सकता है जो तीन वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। Honor 50 स्मार्टफोन मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी Snapdragon 775G प्रोसेसर के साथ पेश करेगी। वहीं माना जा रहा है कि इस सीरीज का हाईएंड स्मार्टफोन Honor 50 Pro+ को Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जा संपत है।

ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर रूमर्स हैं कि कंपनी जून के शुरुआत में Honor V40 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। ऑनर के इस स्मार्टफोन को हाल में ही 3C सर्टिफिकेशन मिला है। 3C लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन की चार्जिंग डिटेल सामने आई हैं। इस लिस्टिंग की माने तो Honor V40 स्मार्टफोन को 100W चार्जिंग स्पीड के साथ पेश किया जा सकता है।Honor 50 Pro+ स्मार्टफोन की दूसरे लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इस स्मार्टफोन का कामरा मॉड्यूल Huawei P50 सीरीज़ जैसा हो सकता है। फ़िलहाल ऑनर ने इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कुछ भी ऑफिशियली शेयर नहीं किया है।

 

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!