अंतर्राष्ट्रीय

कनाडा में बम की आशंका के कारण खाली कराया गया टोरंटो द्वीप हवाईअड्डा, दो लोग हिरासत में

कनाडा में बम की आशंका के कारण खाली कराया गया टोरंटो द्वीप हवाईअड्डा, दो लोग हिरासत में

कनाडा में टोरंटो के द्वीप हवाई अड्डे पर बम की आशंका के कारण उड़ानों को स्थगित कर दिया गया और यात्रियों को वहां से निकालने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने हवाई अड्डे के नौका टर्मिनल के पास एक संभावित विस्फोटक उपकरण पाए जाने की सूचना दी थी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने यह निर्देश दिया। पुलिस ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और वे जांच में सहयोग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: विशेषज्ञों का कहना है कि चीन अपने परमाणु हथियारों का भंडार बढ़ा सकता है
पुलिस ने बताया कि बिली बिशप हवाई अड्डे के मुख्य भूमि नौका टर्मिनल पर शाम चार बजे से कुछ समय पहले उन्हें एक संदिग्ध पैकेज की जांच के लिए बुलाया गया। टोरंटो पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘हम एक संभावित विस्फोटक उपकरण से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।’’ नौका टर्मिनल के पास दो आवासीय भवनों को भी खाली करा लिया गया और तीसरी को आंशिक रूप से खाली करा लिया गया। पोर्टर एयरलाइंस और एयर कनाडा क्षेत्रीय उड़ानों के लिए इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल करते हैं।

हवाई अड्डे ने कहा कि रनवे बंद कर दिया गया और एयर कनाडा की दो उड़ानों का हवाई मार्ग बदलते हुए उन्हें हैमिल्टन, ओंटारियो की ओर मोड़ दिया गया है। कई घंटों तक टर्मिनल के अंदर फंसे यात्रियों ने कहा कि उन्हें ‘वाटर टैक्सी’ द्वारा निकाला जा रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!