राष्ट्रीय

Pollution In Delhi: दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण से घुटने लगा दम, एक्यूआई का हुआ बुरा हाल

Pollution In Delhi: दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण से घुटने लगा दम, एक्यूआई का हुआ बुरा हाल

नयी दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप देखने को मिल रहा है। दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल हो गया है। हवा पूरी तरीके से जहरीली हो गई है और खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण पहुंच चुका है। यह तब है जब दिवाली अभी बाकी है। आज सुबह सवेरे दिल्ली में धुंध का बड़ा चादर देखा गया। भले ही दिल्ली में प्रदूषण की वजह से पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। लेकिन कहीं न कहीं स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। प्रदूषण की वजह से बुजुर्गो, बच्चों को खासतौर पर परेशानी हो रही है। खतरनाक प्रदूषण स्तर से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट, कांग्रेस नेता ने कहा- शिवकाशी पटाखे प्रदूषण के लिए नहीं हैं जिम्मेदार

रविवार को सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाया रहा। अक्षरधाम में तो स्थिति काफी खराब देखने को मिली। दिवाली के दिन अगर दिल्ली में पटाखे छोड़े जाते हैं तो कहीं ना कहीं इसका असर पर्यावरण पर भी देखने को मिलेगा। शहर में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह आठ बजे शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 247 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: आने वाले दिन साबित हो सकते हैं खतरनाक! दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में दिख सकती है भारी वृद्धि

हालांकि, भाजपा दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि पंजाब में जलने वाले पराली की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके साथ ही भाजपा यह भी कह रही है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पराली जलने से रोकने में नाकाम रही है। इसके साथ ही भाजपा दिल्ली में पटाखा बैन को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा ने ट्वीट कर लिखा कि अभी दूर है दिवाली फिर भी दिल्ली की हवा का बर्बाद है हाल, पराली की समस्या नज़र नहीं आ रही और पटाखों को बैन कर बैठे हैं औरंगज़ेब केजरीवाल।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!