पीएम-डीएम की बैठक पर ममता का आरोप, कहा- कठपुतली की तरह बैठे थे सभी सीएम
पीएम-डीएम की बैठक पर ममता का आरोप, कहा- कठपुतली की तरह बैठे थे सभी सीएम

पीएम मोदी की बैठक के बाद बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, इस बैठक में किसी भी मुख्यमंत्री को बोलने की इजाजत नहीं दी गई, केवल बीजेपी शासित राज्यों के डीएम को ही बोलने की इजाजत दी गई।
ममता ने आगे कहा कि, इस बैठक में मुख्यमंत्री का बहुत अपमान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि , हम अपमानित जैसा महसूस कर रहे है। ममता बनर्जी ने पीएम की बैठक को फ्लॉप बताया है। ममता ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, पीएम ने ब्लैक फंगस के बारे में कोई चर्चा नहीं की। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने यह बैठक अपना प्रचार कराने के लिए किया है। 10 राज्यों के ज़िलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि, राज्य में ब्लैक फंगस के 4 मामले सामने आए हैं, हालांकि बंगाल में टीकाकरण की दर कम है, हमारी पॉजिटिविटी रेट घट रही है। मृत्यु दर 0.9% है।