Evening News Brief: पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, रीवा सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत
Evening News Brief: पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, रीवा सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत


prabhasakshi Hindi News
होमट्रेंडिंगफोटोवीडियोबॉलीवुडफिटनेस मंत्रा
Evening News Brief: पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, रीवा सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत
Facebook shareTwitter shareWhatsapp share
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2022
Evening News Brief: पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, रीवा सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत
पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच 75,000 नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद ‘रोजगार मेले’को संबोधित किया। इसके अलावा मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बस के ट्रेलर से टकराने से बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये।
युवाओं को PM मोदी का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया भर के कई देशों के सामने आ रहीं आर्थिक समस्याओं को कम करने की दिशा में काम कर रही है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच 75,000 नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद ‘रोजगार मेले’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने को लेकर भी कई मोर्चों पर काम कर रही है।
गरीब परिवारों का सपना हुआ पूरा
मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत 4.5 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम्’ कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में हम पीएम आवास योजना के तहत 3.5 करोड़ गरीब परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाए हैं। हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन रात काम कर रही है। इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में घर बन रहे हैं। म.प्र. में भी पीएम आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। करीब 10 लाख घरों पर काम चल रहा है।
मध्य प्रदेश में ट्रेलर से टकराई बस,15 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बस के ट्रेलर से टकराने से बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये। रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाटी में हुई।
‘बेसुरा राग’ अलाप रहा आरएसएस : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता से ध्यान हटाने के लिए आरएसएस धर्मांतरण और जनसंख्या नीति का ‘बेसुरा राग अलाप रहा है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से देश का माहौल बदला
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को उम्मीद जताई कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से देश के माहौल में बदलाव देखने को मिलेगा। गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा के माहौल के विरोध में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। कई राज्यों में तो ऐसी स्थिति बन गई है कि सरकार की आलोचना करना एक अपराध बन गया हो। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा, आरएसएस नेताओं तक के बयान भी बदलने लगे हैं।’’
न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में किया शानदार आगाज
डेवोन कॉनवे की 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी के बाद टिम साउदी और मिशेल सेंटनर के तीन-तीन विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर अपने अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया।
चिनफिंग तीसरे कार्यकाल की राह पर
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अभूतपूर्व तरीके से पांच साल का तीसरा कार्यकाल मिलना तय लग रहा है क्योंकि शनिवार को उन्हें सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की शक्तिशाली केंद्रीय समिति का सदस्य ‘चुन’ लिया गया। वहीं, शीर्ष नेतृत्व में बड़े उलट-फेर करते हुए प्रधानमंत्री ली क्विंग सहित कई शीर्ष नेताओं के नाम इस समिति के सदस्यों की सूची से नदारद हैं।
दीवाली का तोहफा देना चाहेगी टीम इंडिया
आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी ना हारने का रिकॉर्ड पिछली बार टूटने से आहत भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के अपने पहले सुपर 12 चरण के मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी को हराकर देश को दीवाली का तोहफा देने के इरादे से उतरेगी। इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है। दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं।
करण जौहर करेंगे बिग बॉस 16 की मेजबानी
फिल्मकार करण जौहर लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन कार्यक्रम बिग बॉस 16 के आगामी तीन एपिसोड की मेजबानी करेंगे, क्योंकि सलमान खान की तबीयत खराब है। कार्यक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, सलमान खान को डेंगू हो गया है और करण ने लंबे समय से चल रहे कलर्स चैनल के शो की मेजबानी की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से संभाल ली है।
