Bigg Boss 16 Updates: निमृत के प्यार में पड़े अब्दु, बिग बॉस के साथ गॉसिप करते नजर आएंगे घरवाले
Bigg Boss 16 Updates: निमृत के प्यार में पड़े अब्दु, बिग बॉस के साथ गॉसिप करते नजर आएंगे घरवाले

बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड प्यार और गॉसिप से भरपूर होने वाला है, जिसके प्रोमो भी सामने आ गए हैं। कलर टीवी ने 20 अक्टूबर के एपिसोड के नए प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं। इन प्रोमो में एक तरफ जहाँ अब्दु टीवी की बहु निमृत कौर के लिए अपने प्यार को कंफेस करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ आज के एपिसोड में घरवाले नहीं बिग बॉस अपना गेम खेलने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: Diwali पार्टी में Rumored बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं Ananya Panday, लीक तस्वीर ने खोली रिश्ते की पोल
पहले प्रोमों में अब्दु रोज़िक, शिव और एमसी स्टेन के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। शिव उनसे सवाल करते हैं कि जब वो निमृत के साथ बैठते हैं उस समय क्या उन्हें पेट में बटरफ्लाई जैसा फील होता है। इसके जवाब में अब्दु हाँ कहते हैं और निमृत का नाम दोहराने लगते हैं। अब्दु की बात सुनकर शिव कहते है लड़का जवान हो गया है। एक अन्य प्रोमो में अब्दु को निमृत के पीछे-पीछे घूमते देखा जा सकता है।
लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस अपना गेम खेलने वाले हैं। आज घरवाले एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि बिग बॉस के साथ चुगली करते नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होने वाला है, जब बिग बॉस घरवालों के साथ गॉसिप में हिस्सा लेने वाले हैं। प्रोमो में सिर्फ मान्या को चुगली करते दिखाया गया है, वो शालीन के लिए सुंबुल की फीलिंग को लेकर बिग बॉस से चुगली करती हैं। अब देखना ये होगा कि अन्य घरवाले बिग बॉस से किस की चुगली करते है।