Bollywood

Bigg Boss 16 Updates: सुंबुल पर होने वाली है तानों की बरसात, शालीन-गौतम की लड़ाई से घर का बिगड़ेगा माहौल

Bigg Boss 16 Updates: सुंबुल पर होने वाली है तानों की बरसात, शालीन-गौतम की लड़ाई से घर का बिगड़ेगा माहौल

Bigg Boss 16 Updates: सुंबुल पर होने वाली है तानों की बरसात, शालीन-गौतम की लड़ाई से घर का बिगड़ेगा माहौल
टीवी सीरीज बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। शो के आगामी एपिसोड में दोस्तों और प्यार करने वालों में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है। एक तरफ जहाँ सुंबुल को लेकर शालीन और गौतम लड़ते नजर आने वाले हैं, वहीं शालीन और टीना की लव स्टोरी का एक झगडे की वजह से अंत होता दिखाई देने वाला है। इसके अलावा एपिसोड में अंकित, प्रियंका से अपने प्यार का इजहार भी करने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं 19 अक्टूबर के एपिसोड में दर्शकों को क्या कुछ देखने को मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Student Of The Year से डेब्यू करने वालीं Alia Bhatt ने पूरे किए 10 साल, तस्वीर शेयर कर खुद को बेहतर बनाने का किया वादा

18 अक्टूबर के एपिसोड में रूम के बंटवारे को लेकर घर में टास्क हुआ। टास्क के दौरान शिव ने अपने दिमाग का जबरदस्त इस्तेमाल किया और घर के दो ग्रुप को अलग-थलग कर दिया। इसी के बाद से घर का माहौल गरमाया हुआ है, जो घरवाले अभी तक साथ थे वो अब एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। शिव की रणनीति का सीधा असर प्रियंका-अंकित और शालीन-टीना की जोड़ी पर पड़ता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहाँ प्रियंका और अंकित अलग होने के बाद और मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अंकित, प्रियंका से अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं, इसका प्रोमो भी कलर टीवी ने रिलीज कर दिया है। इस प्रोमो में अंकित को कहते सुन सकते हैं कि तुम्हारे लिए खड़े होने मेरी चॉइस है और अटैचमेंट दोनों तरफ से है।

इसे भी पढ़ें: Varun Dhawan की फिल्म Bhediya का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, थ्रिलर-सस्पेंस से है भरपूर

इसके अलावा शालीन और टीना की लड़ाई भी आज के एपिसोड में चर्चा का मुद्दा बनने वाली है। शिव की रणनीति की वजह से टीना और शालीन के रिश्ते में दरार आ गई है। दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं और अगर बात कर रहे है तो बहुत काफी गंदे तरीके से। जैसा कि आप प्रोमो में देख सकते है कि टीना, शालीन को उनके निकनेम शाह से बुलाती है, जिसपर अभिनेता कहते हैं कि उसे इस नाम से मत बुलाओ क्योंकि तुमने ये हक़ खो दिया है। शालीन की बात सुनकर टीना चिल्लाने लगती है फिर रोने लगती है और कमरे से बाहर चली जाती है।

इसे भी पढ़ें: Ira Khan ने बड़े रोमांटिक अंदाज में मनाया मंगेतर Nupur Shikhare का जन्मदिन, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

कलर टीवी द्वारा शेयर किये गए एक अन्य प्रोमो में टीना और गौतम मिलकर सुंबुल को ताने मारते नजर आ रहे हैं और उसे अपने रूम से जाने के लिए कहते हैं। दोनों की बातों से सुंबुल को बुरा लग जाता है और वो अपने रूम में वापस जाती है। वहां जाकर वो शालीन को बताती है कैसे टीना और गौतम उसे ताने मार रहे थे। जिसके बाद शालीन और गौतम आपस में भिड़ जाते हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि गौतम, शालीन पर 18 साल की बच्ची को भड़काने का आरोप लगा देते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!