हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के हाथ को कौन करेगा मजबूत, 24 साल बाद पार्टी को मिलेगा गैर-गांधी अध्यक्ष, बुधवार को आएंगे नतीजे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी (डलहौजी) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (नादौन) को उम्मीदवार बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। मौजूदा विधानसभा में भाजपा के अभी 43 जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं। सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य है।