अंतर्राष्ट्रीय

भारतीय-अमेरिकी चंद्रू आचार्य बनीआस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद की सदस्य

भारतीय-अमेरिकी चंद्रू आचार्य बनीआस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद की सदस्य

अमेरिका के मिशिगन के भारतीय-अमेरिकी चंद्रू आचार्य को गृह विभाग की आस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया है। सोमवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका के विभिन्न आस्थाओं से जुड़े 25 लोग इस परिषद के सदस्य हैं, जिनमें हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले केवल आचार्य हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, संवाद व शांति पहलों के माध्यम से विभिन्न आस्था के समुदायों के बीच पुल स्थापित करने की दिशा में उनकी भूमिका को हिंदू अमेरिकी समुदाय और अंतरधर्म मंचों पर काफी सराहा गया है।

इसे भी पढ़ें: रूसी हमलों के एक सप्ताह बाद धमाकों से फिर दहला कीव
पिछले दो दशकों में आचार्य उन विभिन्न सामुदायिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हैं, जो सामाजिक समानता व बहुलवाद के लिए स्थानीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर काम करते हैं। आचार्य वर्तमान में मिशिगन के कैंटन टाउनशिप में योजना आयोग में कार्यरत हैं। इससे पहले वह मिशिगन एशियाई प्रशांत मामलों के आयोग में एक आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह ‘साउथ एशियन अमेरिकन वॉयस ऑफ इम्पैक्ट’ के अध्यक्ष हैं।

‘डेट्रॉयट इंडियन विमेंस एसोसिएशन’ के सलाहकार बोर्ड के सदस्य, ‘इंडिया लीग ऑफ अमेरिका’ के बोर्ड के सदस्य, ‘प्लायमाउथ कैंटन इंटरफेथ’ के सदस्य, ‘मिशिगन इंडियन कम्युनिटी सर्विस’ के एक सलाहकार बोर्ड के सदस्य और हिंदू स्वयंसेवक संघ (यूएसए) के राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य हैं। वह डेट्रॉयट की ‘इंटरफेथ लीडरशिप काउंसिल’ के बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!