अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपनी गलतियों और नीति में बदलाव के लिए माफी मांगी

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपनी गलतियों और नीति में बदलाव के लिए माफी मांगी

लंदन। पिछले का काफी समय से ब्रिटेन मंहगाई की मार झेल रहा हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने नेतृत्व के पहले कुछ हफ्तों में हुई उथल-पुथल के लिए माफी मांगी है। इस दौरान ब्रिटिश राजनीति में बेहद नाटकीय तरीके से कुछ फैसले वापस लिए गए। इस दौरान ट्रस के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने उनके पूरे कर कटौती एजेंडे को पलट दिया। उन्होंने सोमवार को विवाद का विषय बनी हुई सभी कर कटौतियों को वापस लेने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलक ने उपन्यास ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए 2022 बुकर पुरस्कार जीता
इस बारे में पहली बार ट्रस ने सोमवार रात स्वीकार किया कि गलतियां हुई थीं, लेकिन साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं और अगले आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व करेंगी। हाल के दिनों में अपनी पार्टी के भीतर विद्रोही आवाजें तेज होने के बीच उन्होंने कहा कि वह ब्रिटिश लोगों की भलाई के लिए अपने आर्थिक वृद्धि मिशन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ट्रस ने कहा, मैं मानती हूं कि हमने गलतियां की हैं। मुझे उन गलतियों के लिए खेद है, लेकिन मैंने उन गलतियों को सुधार लिया है। उन्होंने आगे कहा, मैंने एक नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। हमने आर्थिक स्थिरता और राजकोषीय अनुशासन बहाल किया है। अब मैं जनता के लिए जो करना चाहती हूं, उस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकी चंद्रू आचार्य बनीआस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद की सदस्य
हम 2019 के घोषणापत्र पर चुने गए हैं, और मैं उसे आगे बढ़ना चाहती हूं और पूरा करना चाहती हूं। उन्होंने बीबीसी को बताया कि वह डटी हुई हैं , क्योंकि उन्हें देश के लिए काम करने के लिए चुना गया था। इससे पहले हंट ने सोमवार को कहा था कि ब्रिटेन की वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक आयकर में एक पेंस की कटौती के फैसले को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। पूर्व वित्त मंत्री क्वारटेंग ने अपने मिनी बजट में इसे अप्रैल 2023 से लागू करने का ऐलान किया था। इसके अलावा सरकार की ऊर्जा मूल्य गारंटी केवल अप्रैल तक ही सार्वभौमिक होगी, जबकि मूल रूप से योजना दो साल के लिए थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!