Bollywood

Bigg Boss 16 Updates: प्रियंका और शिव के बीच कप्तान बनने की लड़ाई, देखने को मिल सकता है घरवालों का हाई वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 16 Updates: प्रियंका और शिव के बीच कप्तान बनने की लड़ाई, देखने को मिल सकता है घरवालों का हाई वोल्टेज ड्रामा

कलर टीवी का मशहूर शो ‘बिग बॉस 16’ अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। इसी के साथ घर के नए कप्तान को चुनने का समय भी आ गया है। इस बार कप्तान बनने की रेस में प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे शामिल है। 17 अक्टूबर की शाम को दोनों इसके लिए आपस में भिड़ते नजर आने वाले हैं। इन सब के बीच बिग बॉस के मेकर्स की तरह से शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ Drishyam 2 का ट्रेलर, विजय सालगांवकर को अतीत से रुबरु करवाने आ रहे हैं Akshay Khanna

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे कप्तान बनने के लिए टास्क करते नजर आ रहे हैं। अन्य घरवाले दो गुटों में बंट गए हैं और अपने कंटेस्टेंट को जीतने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच खींचातानी में गोरी नागोरी बुरी तरह गिर जाती है और रोने लगती है। यह अंकित की गलती की वजह से हुआ और वह गोरी से उसी समय मांफी मांगते है और उन्हें चुप करवाते है। टास्क के दौरान घरवालों के बीच जमकर तकरार देखने को मिल रही है। घर का अगला कप्तान कौन होगा ये तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगा।
बिग बॉस ने लेटेस्ट एपिसोड का एक और प्रोमो शेयर किया है। इसमें सुंबुल और अब्दु मिलकर गौतम और सौंदर्य का लव टेस्ट लेते नजर आ रहे हैं। सुंबुल कुछ सवाल पूछती है और गौतम-सौंदर्य लगभग एक जैसे जवाब देते हैं। दोनों के जवाब सुनकर सुंबुल और अब्दु मुस्कुराने लगते हैं। इसके अलावा दर्शको को आज के एपिसोड में शिव और निमृत की लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। दोनों की लड़ाई से घर का माहौल काफी गरमा जाता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!