अंतर्राष्ट्रीय

स्वीडन की संसद ने ‘कंजर्वेटिव’ नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को प्रधानमंत्री चुना

स्वीडन की संसद ने ‘कंजर्वेटिव’ नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को प्रधानमंत्री चुना

स्वीडन की संसद ने सोमवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (59) का प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव किया। वह ऐसे गठबंधन के प्रमुख होंगे जिसे कभी कट्टरपंथी दक्षिणपंथी रही पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है। क्रिस्टर्सन 173 के मुकाबले 176 मतों से निर्वाचित हुए।

इसे भी पढ़ें: पिता रूस के पक्ष में लड़ रही सेना में कर्नल, बेटा यूक्रेनी सिपाही, एक दूसरे से मैसेज में करते हैं बातें, युद्ध की अनुसुनही कहानी
उनकी सरकार के मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है। उनके गठबंधन में तीन दल शामिल हैं हालांकि गठबंधन के पास बहुमत नहीं है। लेकिन स्वीडन में, प्रधानमंत्री तब तक शासन कर सकते हैं जब तक कि संसद में उनके खिलाफ बहुमत नहीं हो। स्वीडन डेमोक्रेट्स के साथ करीब एक महीने हुई बातचीत के बाद, यह समझौता आकार ले सका है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!