मनरेगा के तहत राज्यों के लिए केंद्र ने अब तर जारी किया 72 प्रतिशत फंड
मनरेगा के तहत राज्यों के लिए केंद्र ने अब तर जारी किया 72 प्रतिशत फंड


नयी दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने 2022-23 के बजट में राज्यों को मनरेगा के लिए आवंटित कुल राशि का 72 फीसदी से अधिक रकम अब तक जारी कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि 2022-23 के केंद्रीय बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए 73,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसमें से अब तक 52,833 करोड़ रुपये राज्यों को आवंटित किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित, PM मोदी बोले- देश में तेजी से आगे बढ़ रहा E-Court मिशन
इसने कहा कि केंद्र सरकार योजना के उचित कार्यान्वयन के लिए सामग्री और मजदूरी के भुगतान के लिए धन जारी करने को लेकर प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने उस रिपोर्ट के मद्देनजर स्पष्टीकरण जारी करते हुए इन विवरणों को साझा किया, जिसमें कहा गया था कि मनरेगा कार्डधारकों में से लगभग 39 प्रतिशत को 2020-21 में एक दिन भी काम नहीं मिला।
