मालवीय ने कांग्रेस के चुनाव को लेकर कटाक्ष किया, थरूर बोले- पहले भाजपा अपने यहां कराए चुनाव
मालवीय ने कांग्रेस के चुनाव को लेकर कटाक्ष किया, थरूर बोले- पहले भाजपा अपने यहां कराए चुनाव

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के एक कटाक्ष पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा को पहले अपने यहां चुनाव कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने आंतरिक मतभेदों को दूर करने में सक्षम है और इसमें किसी अन्य की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: बसवराज बोम्मई का कांग्रेस पर तंज, एकता के साथ आगे बढ़ रहा भारत, भारत जोड़ो की कोई जरूरत नहीं
दरअसल, मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आखिरकार थरूर को स्पष्ट हो रहा है कि समान अवसर नहीं होने के चलते कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव दिखावा है। उन्हें डेलीगेट का उचित ब्योरा भी नहीं दिया गया। गांधी परिवार के पास जल्द ही ‘एमएमएस 2.0’ (मनमोहन सिंह का दूसरा संस्करण) होगा।’’ इसको लेकर मालवीय पर पलटवार करते हुए थरूर ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस के भीतर अपने मतभेदों को दूर करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। हमारी पार्टी के चुनाव में आपकी संलिप्तता की जरूरत नहीं है।