उद्योग जगत

तुर्किये को यूरोप के लिए गैस केंद्र में बदलने के प्रस्ताव पर तकनीकी अध्ययन शुरू

तुर्किये को यूरोप के लिए गैस केंद्र में बदलने के प्रस्ताव पर तकनीकी अध्ययन शुरू

तुर्किये और रूस ने अपने ऊर्जा विभागों को तुर्किये को यूरोप के लिए गैस केंद्र में बदलने के प्रस्ताव पर तकनीकी अध्ययन शुरू करने का निर्देश दिया है। रूस के राष्ट्रपति ने तुर्किये को काला सागर के नीचे से जा रही तुर्क स्ट्रीम गैस पाइपलाइन के जरिये और अधिक गैस निर्यात करने का विचार रखा है।

बता दें कि बाल्टिक सागर की नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन के जरिये जर्मनी को गैस की आपूर्ति बाधित होने के बीच यह विचार रखा गया है। तुर्किये के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन ने कहा कि रूस और तुर्किये का ऊर्जा प्राधिकरण गैस वितरण केंद्र के लिए सर्वोत्तम स्थान को नामित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा यूनान और बुल्गारिया की सीमा से लगे तुर्किये का थ्रेस क्षेत्र इसके लिए सबसे अच्छा स्थान लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: पिछले वर्ष के मुकाबले फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा 52.89 फीसदी बढ़कर 703.71 करोड़ रुपये पर
एर्दोगन ने कहा, ‘‘हमने पुतिन के साथ अपने ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय और रूस पक्ष की संबंधित संस्था को एक साथ काम करने का निर्देश दिया है। वे इस अध्ययन का संचालन करेंगे और जहां भी सबसे उपयुक्त जगह होगी, हम उम्मीद करते हैं कि हम वहां इस वितरण केंद्र की स्थापना करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!