राष्ट्रीय

दिवाली से पहले उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बदरीनाथ और केदारनाथ के करेंगे दर्शन

दिवाली से पहले उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बदरीनाथ और केदारनाथ के करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की भी यात्रा कर सकते हैं। यही कारण है कि अब बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में तैयारियां शुरू की जा चुकी है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों तक रुक सकते हैं। हालांकि अधिकारिक जानकारी बाकी है। पहले इस बात की संभावना ज्यादा थी कि वह 23 अक्टूबर को केदारनाथ पहुंचेंगे लेकिन अब यह कार्यक्रम थोड़ा पहले हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वोट पर भाजपा की नजर, यूपी में पहली बार करेगी पसमांदा सम्मेलन, इन नेताओं के शामिल होने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करते रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही साथ आईटीबीपी के जवानों के साथ भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से उन गांवों को ज्यादा फायदा हो सकता है जो चीन और नेपाल के बॉर्डर पर हैं। यहां पर्यटन के बढ़ने की संभावना होगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: गोपाल इटालिया का एक और वीडियो जारी, PM मोदी की मां पर भी बिगड़े बोल, स्मृति ईरानी ने कहा- गटर माउथ…

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद से केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट भी बन सकते हैं। पीएम मोदी का केदारनाथ धाम से कुछ खास ही लगाव रहता है। केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्विकास कार्यक्रम की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनिटरिंग करते हैं। बाबा केदार के प्रति उनकी धार्मिक आस्था भी काफी महत्वपूर्ण है। फिलहाल अधिकारी हिमालयी मंदिरों में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा पर हालांकि चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि मोदी मंदिर में प्रार्थना करेंगे और वहां जारी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ में पूजा करेंगे और वहां जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!