उद्योग जगत

CM योगी 101वीं बार पहुंचे काशी, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में भविष्य में दुनिया की महाशक्ति बनेगा भारत

CM योगी 101वीं बार पहुंचे काशी, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में भविष्य में दुनिया की महाशक्ति बनेगा भारत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया में बेहद ताकतवर देश के रूप में उभर रहा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में उनके नेतृत्व में दुनिया की महाशक्ति बनेगा। अपने एक दिवसीय दौरे पर भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ स्थित ‘बुद्ध थीम पार्क सभागार’ में एक संस्था द्वारा आयोजित सद्भावना वाराणसी अध्याय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए सभी को सहभागी बनना होगा। उन्‍होंने दावा किया कि निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा और विश्व कल्याण का नेतृत्व करेगा। योगी ने कहा कि भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना है, शीघ्र ही यह दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वोट पर भाजपा की नजर, यूपी में पहली बार करेगी पसमांदा सम्मेलन, इन नेताओं के शामिल होने की संभावना
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि देश के 135 करोड़ लोग मिलकर काम करें तो भारत शीघ्र ही विश्व में नंबर-वन अर्थव्यवस्था बन जाएगा। कार्यक्रम को पंजाब निर्मल संप्रदाय के कमलजीत सिंह, पातालपुरी के महंत बालक दास जी, स्वामी कृष्णानंद शास्त्री, संकट मोचन के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत स्वामी कृष्णानंद शास्त्री सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गलियारे को भी देखा और मंदिर में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!