वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर प्लान B पर काम कर रही है टीम इंडिया! कई टीमों की तैयारियों को लग सकता है झटका
वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर प्लान B पर काम कर रही है टीम इंडिया! कई टीमों की तैयारियों को लग सकता है झटका

वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर प्लान B पर काम कर रही है टीम इंडिया! कई टीमों की तैयारियों को लग सकता है झटका
टी 20 विश्व कप खेलने के लिए टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस मुकाबले में भारत की ओर से एक ऐसा दांव खेला गया जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। कई टीमों के लिए यह भारी दिक्कत की बात भी हो सकती है। दरअसल, आज अगर आपसे कोई पूछे कि टीम इंडिया की ओपनिंग टी20 विश्व कप में कौन करेगा तो इसके जवाब में आप यही कहेंगे कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही आएंगे। वार्म अप मुकाबले में जिस तरीके से फेरबदल देखने को मिला, उससे अब कयास लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में भारत की विजयी शुरुआत, क्या T20 वर्ल्ड कप में भी बरकरार रहेगा टीम इंडिया का जलवा?
वार्म अप मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत पहुंचे थे। हालांकि, इससे पहले भी रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत घरेलू श्रृंखला में ओपनिंग करने जा चुके हैं। भले ही दोनों के बल्ले से ज्यादा रन निकले हो लेकिन विरोधी टीम इस बात से चिंता में जरूर पड़ गए होंगे कि कहीं यह टीम इंडिया की नई रणनीति का हिस्सा तो नहीं है। दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में एंट्री के बाद से ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय बना हुआ है। कई बार ऋषभ पंत को लेकर यह कोशिश भी हो चुकी है कि उन्हें ओपनिंग स्लॉट में सेट किया जाए। हालांकि तब उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं।
इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना जाना बड़ी निराशा लेकिन अभी काफी क्रिकेट बचा है: शार्दुल ठाकुर
लेकिन अगर इस सब कोई रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं तो कई टीमों के रणनीति में बदलाव आ सकता है। अचानक अपनी रणनीति में बदलाव करना कई टीमों के लिए सहज भी नहीं होगा। रोहित शर्मा जहां दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं तो वही ऋषभ पंत बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज है। अगर रोहित ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करने आते हैं तो दाएं और बाएं हाथ की बल्लेबाजी विपक्षी टीम को परेशान कर सकती है। आपको बता दें कि भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।