उद्योग जगतताजा ख़बरें
टाटा स्टील बीएसएल ने राजीव सिंघल को एमडी, संजीब नंदा को सीएफओ बनाया
टाटा स्टील बीएसएल ने राजीव सिंघल को एमडी, संजीब नंदा को सीएफओ बनाया

नयी दिल्ली। टाटा स्टील बीएसएल ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने राजीव सिंघल को एक साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) फिर से नियुक्त किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में संजीब नंदा को भी फिर से नियुक्ति किया गया है।
टाटा स्टील बीएसएल ने कहा कि निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में राजीव सिंघल को फिर से एक साल के लिए एमडी बनाने की मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति 18 मई 2021 से प्रभावी होगी। इसी तरह सीएफओ के रूप में नंदा के कार्यकाल को भी एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी गई। सीएफओ के रूप में उनका वर्तमान कार्यकाल 17 मई को समाप्त हो रहा है।