Shweta Tiwari की बेटी Palak ने मनाया अपना 22वां जन्मदिन, Salman Khan ने इस खास अंदाज में किया विश
Shweta Tiwari की बेटी Palak ने मनाया अपना 22वां जन्मदिन, Salman Khan ने इस खास अंदाज में किया विश

बिजली बिजली’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री पलक तिवारी आज 22 साल की हो गयी हैं। इस मौके पर अभिनेत्री के फैंस और फ्रेंड्स ने उन्हें जन्मदिन की ख़ास बधाईयां दी। इन सब के बीच पलक को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी नाम शामिल हो गया है। जी हाँ, भाईजान ने अभिनेत्री की एक बड़ी ही खूबूसरत तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं’। अभिनेता की बधाई ने पलक के खास दिन को और भी खास बना दिया है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद किया।
इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant के पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची Urvashi Rautela? पलकें बिछाएं कर रहीं मिलने का इंतजार
पलक तिवारी लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके फैंस भी इसको लेकर काफी बेसब्र बैठे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पलक, सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। फिल्म से उनके अलावा शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।