जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा सदर एवं चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा सदर एवं चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा आज *दिनांक 07 अक्टूबर 2022* को विकास क्षेत्र सदर व चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में निम्न स्थिति पाई गई.
(1) प्राथमिक विद्यालय रामपुर-1, ब्लॉक सदर का निरीक्षण पूर्वाह्न 11ः42 बजे किया गया, श्रीमती सरिता रानी सहायक अध्यापिका दिनांक 06.10.2022 से 11.10.2022 तक चिकित्सा अवकाश पर है अन्य कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकायें, व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 206 बच्चों के सापेक्ष 138 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए।
(2) प्राथमिक विद्यालय रामपुर-2, ब्लॉक सदर का निरीक्षण अपराह्न 12ः15 बजे किया गया। श्रीमती रिया चौधरी प्रधानाध्यापिका दिनांक 07.10.2022 को आकस्मिक अवकाश पर पायी गयी अन्य कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकायें, व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 71 बच्चों के सापेक्ष 45 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए।
(3) प्राथमिक विद्यालय मलीरा-2 (अंग्रेजी माध्यम), ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण अपराह्न 12ः35 बजे किया गया। कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकायें, व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 170 बच्चों के सापेक्ष 110 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए।
(4) उच्च प्राथमिक विद्यालय मलीरा, ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण अपराह्न 01ः00 बजे किया गया। इंचार्ज अध्यापक श्री मुकेश शर्मा दिनांक 06, 07 व 08 अक्टूबर, 2022 के उपार्जित अवकाश पर है अन्य कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकायें, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 136 बच्चों के सापेक्ष 84 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई हेतु उपस्थित शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया।
(5) प्राथमिक विद्यालय मलीरा-1, ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण अपराह्न 01ः15 बजे किया गया। कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकायें उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 66 बच्चों के सापेक्ष 35 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए।
(6) उच्च प्राथमिक विद्यालय बाननगर, ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण अपराहन 1ः38 बजे किया गया, कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकायें, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 174 बच्चों के सापेक्ष 56 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। कम उपस्थिति का कारण मुस्लिम बच्चों का जुमे के कारण न आना बताया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए।
(7) प्राथमिक विद्यालय बाननगर (अंग्रेजी माध्यम), ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण अपराहन 1ः47 बजे किया गया, कार्यरत सभी अध्यापक- अध्यापिकायें, व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 165 बच्चों के सापेक्ष 66 बालक- बालिकाएं उपस्थित पाए गए। कम उपस्थिति का कारण मुस्लिम बच्चों का जुमे के कारण न आना बताया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि ली जा रही है। मध्यान्ह भोजन मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। सभी बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए।