उद्योग जगत

फ्यूचर रिटेल के संभावित खरीदारों को 20 अक्टूबर तक रुचि पत्र देना होगा

फ्यूचर रिटेल के संभावित खरीदारों को 20 अक्टूबर तक रुचि पत्र देना होगा


कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के समाधान पेशेवर ने कंपनी के खिलाफ जारी दिवाला प्रक्रिया के तहत संभावित खरीदारों को रुचि पत्र (ईओआई) दाखिल करने का न्योता दिया है। सभी इच्छुक एवं योग्य संभावित आवेदकों से 20 अक्टूबर, 2022 तक तक समाधान योजना के लिए रुचि पत्र जमा करने को कहा गया है। समाधान पेशेवर छह नवंबर को संभावित आवेदकों की अंतिम सूची जारी करेगा और समाधान योजना जमा करने के लिए समयसीमा छह दिसंबर की होगी।

इस न्योते के मुताबिक, संभावित समाधान आवेदक के पास न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ होना जरूरी होगा। इसके साथ ही एफआरएल के समाधान पेशेवर ने कहा है कि इस समयसीमा में कोई भी बदलाव ‘ऋणदाताओं की समिति’ (सीओसी) के निर्णय पर निर्भर करेगा। ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी), 2016 के तहत एफआरएल की दिवाला समाधान प्रक्रिया पूरा करने की समयसीमा बढ़ाने या घटाने का निर्णय सीओसी ही करेगी। एफआरएल के नियंत्रण में फिलहाल 23 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 302 खुदरा स्टोर हैं।

इनमें से 30 बिग बाजार एवं एफबीबी जैसे बड़े आकार के खुदरा स्टोर हैं जबकि 272 छोटे स्टोर हैं। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 20 जुलाई को एफआरएल के खिलाफ कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने का आदेश बैंक ऑफ इंडिया की अर्जी पर जारी किया था। आईबीसी प्रावधान के मुताबिक, समाधान प्रक्रिया को 180 दिनों के भीतर पूरा करना होता है। गत दो सितंबर तक एफआरएल के खिलाफ कुल 21,432.82 करोड़ रुपये की देनदारियों से संबंधित दावे आए थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!