Bollywood

Bollywood Wrap Up | जब गुस्से में नरगिस ने रेखा को कहा था डायन, संजय दत्त से नाम जुड़ने पर बोला था ‘मर्दों को फंसाने वाली औरत’

Bollywood Wrap Up | जब गुस्से में नरगिस ने रेखा को कहा था डायन, संजय दत्त से नाम जुड़ने पर बोला था 'मर्दों को फंसाने वाली औरत'

बॉलीवुड में लगातार बड़ी खबरें हचलचें होती रहती हैं। आज भी कई बड़ी और मसालेदार खबरें मनोरंजन जगत से आयी हैं। जहां एक तरफ उर्फी जावेद ने बिग बॉस 16 के मेकर्स को आंड़े हाथ लेकर उन पर साजिद खान को एक मंच देने का आरोप लगाया हैं वहीं दूसरी तरफ नरगिस के जन्म दिन पर उनका एक रेखा पर दिया गया बयान वायरल हो रहा हैं। आइये आपको बताते हैं आज की बड़ी बॉलीवुड की खबरें।

………………………………………………………………………………………………………….

सामने आईं आलिया भट्ट की गोद भराई की अनदेखी तस्वीरें

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गोद भराई की रस्म की गई

सबके सामने ही आलिया संग रोमांटिक हुए रणबीर कपूर

………………………………………………………………………………………………………

बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचीं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे के संग रिलेशनशिप में हैं

पवेलियन में बैठे-बैठे अर्जुन ने मलाइका को किस कर दिया

इस दौरान दोनों ने कुछ तस्वीरें क्लिक कीं और वीडियो भी बनाई

………………………………………………………………………………………………..

ट्रांसजेंडर के रोल में सुष्मिता सेन की Taali का दमदार लुक वायरल

सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी वेब सीरीज ताली में नजर आएंगी

गौरी सावंत के उपर बनीं हैं सुष्मिता सेन की आने वाली सीरीज

गौरी सावंत ने ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई थी

……………………………………………………………………………………………

‘कर्म युद्ध’ बना OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो

कर्म युद्ध 30 सितंबर 2022 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ है

वर्तमान में कर्म युद्ध शो की IMDb रेटिंग 8.6/10 है

…………………………………………………………………………………………..

अभिनेत्री नरगिस दत्त ने रेखा को बताया था डायन

नरगिस ने कहा था ‘वो मर्दों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करती हैं’

नरगिस दत्त ने एक बार रेखा के चरित्र पर विवादित टिप्पणी की थी

रेखा और संजय दत्त ने एक साथ फिल्म ‘जमीन आसमान’ में काम किया था

अफवाह ये भी थी कि रेखा संजय के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं

विनोद मेहरा से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ जुड़ चुका है रेखा का नाम

………………………………………………………………………………………………….

आदिपुरुष प्रभास ने दिल्ली में जलाया रावण का पुतला

आदिपुरुष में राम के किरदार में दिखेंगे प्रभास

आदिपुरुष को बैन करने की मांग उठ रही है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!