ताजा ख़बरेंनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
सिप्ला ने कोविड-19 की दवा बनाने, बेचने के लिए एली लिली के साथ समझौता किया
सिप्ला ने कोविड-19 की दवा बनाने, बेचने के लिए एली लिली के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली। दवा विनिर्माता सिप्ला ने सोमवार को कहा कि सोमवार को कहा कि उनसे अमेरिकी कंपनी एली लिली एंड कंपनी के साथ देश में कोविड-19 के इलाज में उपयोगी दवा बार्सिक्टिनिब को बनाने और बेचने के लिए एक समझौता किया है। सिप्ला ने बताया कि उसने बार्सिक्टिनिब के लिए एली लिली के साथ एक रॉयल्टी-मुक्त, गैर-विशेष स्वैच्छिक लाइसेंसिंग समझौता किया है। बार्सिक्टिनिब को पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से सीमित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है।