Bollywood

Koffee With Karan का आखिरी एपिसोड होगा धमाकेदार, अपने ही शो में मेहमान बनकर खुद की पोल खोलेंगे करण

Koffee With Karan का आखिरी एपिसोड होगा धमाकेदार, अपने ही शो में मेहमान बनकर खुद की पोल खोलेंगे करण


बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन खत्म होने वाला है। आने वाले गुरुवार यानी 29 सितंबर को सातवें सीजन का आखिरी एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। आखिरी एपिसोड ‘अवॉर्ड’ देने वाला होगा, जिसमें चार मशहूर कॉमेडियन- तन्मय भट्ट, दानिश सैत, कुशा कपिला और निहारिका एनएम नजर आएंगे। सोमवार को शो के इस आखिरी एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें: फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ की कोल्ड वॉर में कूदीं Dhanashree Verma, नए गाने को बताया पुराने से बेहतर

‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन का आखिरी एपिसोड ख़ास होने वाला है क्योंकि इसमें गेस्ट बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं। जी हाँ, शो में आने वाले चार कॉमेडियन बातचीत की कमान संभालते नजर आएंगे और होस्ट करण अपने ही शो में बतौर गेस्ट बनकर सवालों के जवाब देते दिखेंगे। शो के प्रोमो में इसकी मजेदार झलक आपको देखने को मिल जाएगी। प्रोमो में करण जौहर, चारों कॉमेडियन से पूछते हैं कि क्या उन्होंने इस शो में आलिया भट्ट के बारे में ज्यादा बात की है? इसपर दानिश बड़े ही मजेदार अंदाज में कहते हैं कि उन्होंने शो में आलिया का नाम उतनी ही बार लिया है, जितनी बार आलिया ने ब्रह्मास्त्र में ‘शिवा’ कहा है। इसके अलावा भी शो के प्रोमो में कई मजेदार किस्सों का जिक्र किया गया है।

इसे भी पढ़ें: किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान हो चुका है इन सितारों का बुरा हाल, लिस्ट में शामिल हैं कई मशहूर नाम

‘कॉफी विद करण’ के सातवां सीजन का पहला एपिसोड 7 जुलाई को प्रसारित हुआ था। पिछले 13 हफ्तों से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पांच में बना हुआ है। इस सीजन में रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर-सारा अली खान, विवेक देवरकोंडा-अनन्या पांडे, सामंथा रूथ प्रभु-अक्षय कुमार, विक्की कौशल-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ-ईशान खट्टर-सिद्धांत चतुर्वेदी, जैसे कई अन्य सितारें नजर आए और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने राज से पर्दा उठाया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!