मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर – युवक के पेट का ऑपरेशन कर निकाली गई 63 चम्मचे,मंसुरपुर के गांव बोपाडा का है पीड़ित मरीज
मुजफ्फरनगर - युवक के पेट का ऑपरेशन कर निकाली गई 63 चम्मचे,मंसुरपुर के गांव बोपाडा का है पीड़ित मरीज

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव को पोवाडा निवासी के साथ एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, मरीज के ऑपरेशन करने के बाद उसके पेट से चम्मचे निकाली गई है
बताया गया है कि ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकली है 63 चम्मच, नशे के आदी युवक को पिछले दिनों कराया गया था नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती, हालत बिगड़ने पर
एक निजी हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती, हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने मरीज के पेट से निकाली 63 टूटी हुई चम्मच, थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव रहने वाला है मरीज, अभी भी हालत बनी हुई है गंभीर, परिजनों ने शामली स्थित नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप