उद्योग जगतताजा ख़बरें

कोरोना काल में सुस्त रहा शेयर बाजार, 300 अंक लुढ़का सेंसेक्स

कोरोना काल में सुस्त रहा शेयर बाजार, 300 अंक लुढ़का सेंसेक्स

कोरोना काल में सुस्त रहा शेयर बाजार, 300 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में 300 अंक नीचे चला गया।कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर से आर्थिक क्षेत्र में आ रहे सुधार को झटका लगने की आशंका से निवेशकों की प्रमुख शेयरों में बिकवाली रही। बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 316.81 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 47,763.86 अंक रहा।वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी 75.45 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 14,330.70 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और कोटक बैंक में भी गिरावट रही। इसके विपरीत पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक, डा. रेड्डीज लैब और अल्ट्रा टेक सीमेंट में लाभ दर्ज किया गया। पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 374.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 48,080.67, निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.77 प्रतिशतबढ़कर 14,406.15 अंक पर बंद हुआ था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय लोगों का आंकड़ा 24,28,616 तक पहुंच गया है।इससे पिछले दिन 22,91,428 सक्रिय मामले थे।तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुये अर्थव्यवस्था में जारी सुधार को झटका लगने का अंदेशा निवेशकों को है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट तेल का भाव 0.44 प्रतिशत बढ़कर 65.69 डालर प्रति बैरल पर रहा।

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!